Tuesday, May 24, 2011

लहबर

'लहबर' उठाये हुए मुस्लिम फ़कीर

    अक्सर किसी-किसी इलाके के मान्य किसी फकीर अथवा साईं के दरगाह, मजार हेतु तीर्थयात्रा के लिये  जाते समय कुछ भक्त गण इलाके की प्रथानुसार हर घर से थोड़ा थोड़ा अन्न-दान लेते चले जाते हैं, कुछ लोग साथ साथ जाते हैं दान में मिली अन्न की बोरियों को ढोने-पहुंचाने के लिये .... साथ ही साथ जाता है रंग बिरंगे कपड़ों में लिपटा 'लहबर' ।

4 comments:

  1. 'लहबर' शब्द बड़ा कर्णप्रिय लगा. चित्र कहानी कहता हुआ है अपनेआप में. लोगों के चेहरे नहीं दिखने से उत्सुकता बढती है.

    ReplyDelete
  2. लह्बर पहली बार सुना है ये शब्द .

    ReplyDelete