Saturday, May 21, 2011

The प्रथम वंदनाइजेशन

अपनी पारी का इंतजार करते बैकग्राउण्ड में गणेश जी

    अक्सर किसी भी काम के शुरूवात में गणेश जी को शामिल किया जाता है, लेकिन जब बात महीने की शुरूवात में मिलने वाली सैलेरी की हो तो गणेश जी को साइड करते हुए  सबसे पहले पति-पत्नी ही आपस में गुणा भाग में जुट लेते हैं - दूधवाले का बिल, बिजली का बिल, पानी का बिल, फ्लैट का मेंटेनेंस...... और इस गुणा भाग में हमेशा प्रथम वंदित होने वाले गणेश जी, सेकंड वंदिते के रूप में  इंतजार करते नज़र आते हैं......प्रथम वंदन तब सैलेरी देवता हो जाते है शायद  :)

 - सतीश पंचम

4 comments:

  1. मजेदार ! गणेश जी की जय हो!

    ReplyDelete
  2. क्षमा करें विघ्नहर्ता... आप कतार में हैं !

    ReplyDelete
  3. हा हा हा हा...बहुत सही कहा...

    और कौन बड़ा सैलिरी देवा से...

    ReplyDelete
  4. इस ब्लॉग पर पहली बार आई हूँ...फोटो काफी अच्छे हैं. सब्जेक्ट्स भी एकदम अलग से.

    ReplyDelete