![]() |
रहिमन निज संपत्ति बिना, कोउ न बिपति सहाय । बिनु पानी ज्यों जलज को, नहिं रवि सकै बचाय ।। |
कमल अपने पास स्थित जल से सिंचित होकर खिलता है तो सूर्य उसे विकसित करता है, बड़ा करता है। किंतु, यदि पानी ही सूख जाय तो सूर्य सहायता करना भी चाहे तो भी कमल की सहायता नहीं कर पाता।
Image detail : तालाब में खिलने को तैयार जलज, मुंबई के भायखला इलाके में स्थित एक चिड़ियाघर के हैं।