India Against Corruption? Huh..... Who Cares ? First, Take a शुभकामना मेरे दोस्त :) |
अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के वक्त जगह जगह ढेर सारे बैनर बड़ी हसरतों से लगाये गये थे.....India Against Corruption, Second Freedom struggle, India Awakened....bla bla bla.
दिन बीते और उन बैनरों पर फिर से लद गये वही पुराने कोफ्त बढ़ाते हार्दिक शुभकामना वाले संदेसे।
बाबा रामदेव को लेकर दिग्विजय सिंह ऐसे ही हवा में नहीं बोल रहे हैं फूँ...फाँ.... । उस शख्स को पता है कि चाहे बाबा रामदेव हों या अन्ना हजारे...... दो चार महीनों में ही सभी की परिणति इस India Against corruption वाले 'हसरती बैनर' सरीखी होनी है..... नेता जमात पहले की तरह ही पुराने वाले बैनरों के उपर ही अपने को स्थापित करेंगे...... 'हार्दिक शुभ-कामनाएँ' निर्बाध रूप से बांटते रहेंगे और जनता ऐंवे ही करप्शन मिटने की 'शुभ-फ़हमी' पाले रहेगी।
- सतीश पंचम
करारी चोट की आपने....
ReplyDeleteगलत नहीं कह रहे आप....यही तो हमारा दुर्भाग्य है...